Type Here to Get Search Results !

New 1000+ romantic shayari in hindi | romantic shayari by paresh prajapati

 New 1000+ romantic shayari in hindi | romantic shayari by paresh prajapati


"दिल की किताब में गुलाब उनका था;
रात की नींद में एक ख्वाब उनका था;
है कितना प्यार हमसे जब यह हमने पूछ लिया;
मर जायेंगे बिन तेरे यह जवाब उनका था।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"यह भी एक दुआ है खुदा से,
किसी का दिल न दुखे हमारी वजह से;
ऐ खुदा कर दे कुछ ऐसी इनायत हम पे;
कि खुशियां ही मिलें सबको हमारी वजह से।
सुप्रभात!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"सूरज के बिना सुबह नहीं होती;
चाँद के बिना रात नहीं होती;
बादल के बिना बरसात नहीं होती;
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती।
सुप्रभात!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"कभी समझाएं नहीं- आपके मित्रों को इसकी ज़रुरत नहीं है और वैसे भी आपके शत्रु आप पर यकीन नहीं करेंगे."
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"माना कि किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही;
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही;
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन;
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"ज़माने भर में आशिक कोई हमसा नही होगा;
खूबसूरत सनम भी कोई तुमसा नहीं होगा;
मर भी जाये उसकी बाहों में तो कोई गम नही यारो;
क्योंकी उसके आँचल से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होगा।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"प्यार कमजोर दिल से किया नहीं जा सकता!
ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता!
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की!
उस के बिना जिया नहीं जा सकता!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी हैहमने..कि दुश्मन भले आगे निकल जाए पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा."
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में सीख सकते हैं.लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी नहीं सीखा."
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"ख़्वाबों की दुनिया से अब लौट आओ;
हो गयी है सुबह अब जाग भी जाओ;
चाँद-तारों को अब कह दो अलविदा;
और प्यारी सी सुबह को करो सजदा।
सुप्रभात!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी;
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी;
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की;
लगते मगर हैं अच्छे आपके ये तेवर कभी कभी।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"न आज लुत्फ़ कर इतना कि कल गुज़र न सके;
वह रात जो कि तेरे गेसुओं की रात नहीं;
यह आरजू भी बड़ी चीज़ है मगर हमदम;
विसाले यार फकत आरजू की बात नहीं।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है;
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है;
महबूब आये या न आये;
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"
पंछियों के मधुर संगीत के साथ;
प्यारे से एक एहसास के साथ;
एक सच्चे विश्वास के साथ;
करो अपने दिन की शुरुआत एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
सुप्रभात!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"खुशबू ने फूल को एक अहसास बनाया;
फूल ने बाग को कुछ खास बनाया;
चाहत ने मोहब्बत को एक प्यास बनाया;
और इस मोहब्बत ने एक और देवदास बनाया।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"मित्रता की भाषा शब्द नहीं अर्थ है. "
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"मित्रता दो शरीरों में एक दिमाग है."
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"सजती रहे खुशियों की महफ़िल;
हर महफ़िल ख़ुशी से सुहानी बनी रहे;
आप ज़िंदगी में इतने खुश रहें कि;
ख़ुशी भी आपकी दीवानी बनी रहे।
सुप्रभात!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते;
सदा ख़ुशियाँ ही हों तेरे रास्ते;
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह;
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।
सुप्रभात!"
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"दुःख में ख़ुशी की वजह बनी है मोहब्बत;
दर्द में यादों की वजह बनी है मोहब्बत;
जब कुछ भी ना रहा था अच्छा इस दुनिया में;
तब हमारे जीने की वजह बनी है यह मोहब्बत।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"दिल के लुट जाने का इज़हार ज़रूरी तो नहीं;
यह तमाशा सरे बाजार ज़रूरी तो नहीं;
मुझे था इश्क़ तेरी रूह से और अब भी है;
जिस्म से कोई सरोकार ज़रूरी तो नहीं।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है;
उनके इंतज़ार में दिल तरसता है;
क्या कहें इस कमबख्त दिल को अब;
अपना होकर भी जो किसी और के लिए धड़कता है।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"हम रूठे तो किसके भरोसे, कौन आएगा हमें मनाने के लिए;
हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको;
पर दिल कहाँ से लाये, आप से रूठ जाने के लिए!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है?
दूर रहकर भी कितने करीब होते है;
मेरी बर्बादी का गम न करो;
ये तो अपने अपने नसीब होते हैं!
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

"बड़ी मुद्दत से चाहा है तुम्हें;
बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हें;
तुम ने भुलाने का सोचा भी कैसे;
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुम्हें।
🌹🍁🌳🌲🍃🌿🌸🎋🍂🎍🍀

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.